देशवासियों, प्रधान सेवक, उसके सहयोगियों और चमचों के नाम एक खुला खत

नमस्कार और लाल सलाम,

देश में संघियों और ब्राह्मणवाद ने जिस तरह का माहौल खड़ा कर दिया है उस सबको देख कर मुझे यह खुला खत लिखने और उसमें लाल सलाम लिखने की जरूरत महसूस हुई। खत देश के लोगों, प्रधानसेवक और उसके प्यादों के नाम है। भक्त जो यहाँ यह भौंकने के लिए कमेंट करना चाहते हैं कि तुम्हे बोलने की तमीज नहीं है या ऐसा कुछ वो पहले अपनी माँ की इज़्ज़त करना सीखें उसका ध्यान रखें बाद में यहाँ भौंकने की हिम्मत करें। और किसी के लिए इज़्ज़त भरे शब्द यहाँ लिखे जायेंगे इसकी उम्मीद तो बिलकुल मत करें क्यूंकि इज़्ज़त उनको दी जाती है जो इस लायक हों। सत्ताधारियों के आगे कुत्तों की तरह दम हिलाने वाले लाल सलाम बोलने की हिम्मत नहीं करते।

बहुत दिनों से देश में बन रहे माहौल को देख रहा था और परेशान था कि कैसे कुछ लोग एक निहत्थे आदमी/ औरत को घेर डंडों, लाठियों या हथियारों से पिटाई करते हैं और जान निकाल लेते हैं। इतना सब कुछ देखने और वीडियो बनाने के लिए बहुत मजबूत जिगर वाले कुछ लोग नपुंसकों की तरह तमाशा देखने लगे रहते हैं पर किसी की हिम्मत नहीं होती कि उन गुंडों पर टूट पड़े ताकि दोबारा किसी की हिम्मत न पड़े यह सब करने की।

मेरे देश की जनता जनार्दन जिसे चुनावों के दौर में 100 रूपये देकर भी खरीदा जा सकता है उस से मैं कहना चाहता हूँ:

मित्रों (सम्बोधन के लिए यही बाँग मुझे ठीक लगी क्योंकि इसे सुनकर लोग झूम उठते हैं) !!

मारे जा रहे लोग मुस्लिम हैं सिख हैं या दलित मैं इस बारे में कुछ नहीं बोलूंगा। मरने वाला चाहे जुनैद हो या बंता सिंह। कांड चाहे गुजरात में हुआ हो या सहारनपुर या यूपी या पटिआला मरने वाला हिन्दू हो या मुस्लिम या कोई और मौत सबको लेकर ही जाती है। मसला यहाँ यह है कि जिसकी शह पर यह सब हो रहा है वो पर्दे के पीछे से सारा खेल खेल रहा है। और तुम लोग सब कुछ जानते हुए भी अंधों की तरह बर्ताव कर रहे हो। ऐसे बर्ताव कर रहे हो जैसे कुछ देखा ही नहीं और न ही किसी भीड़ में रोने कराहने की आवाज़ तुम्हे सुनाई दे रही हो। क्या तुम उसी दिन जागोगे जिस दिन तुम्हारी अपनी बेटी उठायी जायेगी या तुम्हारी माँ की आबरू पर आंच आएगी?? या उस दिन भी गूंगे बेहरे बने रहोगे?? क्या उस दिन भी नहीं बोलोगे जिस दिन तुम्हारे बाप को कोई इस तरह भरे बाजार पीटेगा? लोगों की चीखें सुनकर भी कुछ नहीं करोगे तो दिन तुम्हारे भी आएगा। तुम किसी वीआईपी की औलाद नहीं हो मारने वाले को इस बात से कोई मतलब नहीं कि तुम हिन्दू हो या मुस्लिम उसे मारने के लिए पैसे मिले हैं और इलाके पर कब्ज़ा दिए जाने का लालच भी, बचना चाहते हो तो आवाज़ उठाना सीखो। तुम्हारे पुरखों ने देश की आज़ादी के लिए सत्याग्रह भी किया और जानें भी दीं तुम निठल्ले, आलस और डर के मारे जोर से खांसने से भी घबराने लगे हो तो अंजाम तुम्हारा भी वही होगा जो दूसरी जाति या धर्म के लोगों के साथ हुआ है। तुमने आज आवाज न उठाई तो तुम्हारी माँ, बहन, बेटी भी उठायी जायेगी और उस वक़्त भी लोग नपुंसकों की तरह खड़े हो तमाशा देखेंगे जैसे आज तुम देख रहे हो। इतने बेदर्द और कब से हो चुके हो कि किसी को मरता देख बिना कुछ किये घर पहुँच जाते हो चुप चाप और रात भर नींद ले अगले दिन काम पर हाजिर हो जाते हो ??

मंदिर में सिर बाद में झुका लेना, मस्जिद में सजदा बाद में कर लेना और गुरुद्वारे में शीश बाद में झुका लेना पहले इंसान बनकर इंसान की मदद करना सीखो और गलत के खिलाफ आवाज़ उठाना सीखो। उस पार्टी उस संगठन उन लोगों का बायकाट करो जो हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। नहीं तो कल किसी को मुंह दिखने की बात तो छोड़ो खुद से नज़रें मिलाने लायक नहीं रह पाओगे।

अब चंद शब्द प्रधानसेवक के लिए:

कैमरे के सामने पोज़ देने, मंच पर आंसू बहाने और लम्बी लम्बी फेंकने से देश चलने वाला होता तो आज भारत दुनिया का सबसे महान देश होता। बात बहुत दुःख की है कि कुछ लोगों का दम टीवी पर बिकाऊ मीडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रमों/ इंटरव्यू के दौरान ही देखने को मिला। वैसे तो वो पडोसी मुल्क जिसे वो हर जगह दुश्मन कहते फिरते हैं के नाती-पोतों की शादियों में झूमते पाए गए। सरहद पार से सर काट के लाने का वायदा था। गए तो लेकिन चाय की चुस्की लेने। डिग्री से लेकर दहाड़ जिसकी शक के घेरे में हो उसे सम्मान देने के मूड में मैं तो बिलकुल नहीं हूँ।

तुम समझ तो गए होंगे यहाँ ज़िक्र किसी गैर का नहीं बल्कि तुम्हारा ही हो रहा है। आखिर दुनिया में कौन इतना वफादार है जो हर कदम अपने दुःख सुख के साथी अम्बानी-अडानी, मालया और जिंदल के फायदे के लिए उठाये? कौन है जो पूरे देश को कतार में खड़ा कर लाइव टीवी पर रोने नाटक करे और चोर रास्ते से अपने चहेतों का पैसा बदलवाने के लिए नीतियां बना दे। लोग कतार में थे और तुमने अपने गरीब दोस्तों का करोड़ों का क़र्ज़ माफ़ कर दिया किसी को भनक भी न लगी। ऐसा तो कोई चालाक बनिया ही कर सकता है। पर अच्छा है तुमने कोई औलाद पैदा नहीं की क्यूंकि तुम्हारे यह गुर चंद दोस्तों के लिए तो अच्छे होंगे लेकिन मेरे देश के लिए नहीं। अच्छा है कि तुम्हारे परलोक सिधार जाने के साथ साथ यह गुण भी जलकर राख हो जायेगा।

मैं तुम्हे चुनौती देता हूँ कि अगर तुम में थोड़ी भी ईमानदारी है तो एक बार लाइव में आकर जनता के सवालों का जवाब दो, सुरक्षा के घेरे में अपने भाड़े के भक्तों से नारे लगवाकर टीवी पर झूठ फैलाने का ड्रामा हम सबको समझ आता है। कभी देश के आम नागरिक से बात करो जो तुम्हारा भक्त न हो और जिसने भगत सिंह को पढ़ा हो न कि तुम्हारे गुरु गोवलकर, नाथूराम गोडसे या सावरकर को। मैं तुम्हे इस बात की भी चुनौती देता हूँ कि आईटी सेल बनाकर गालीबाज लौंडों की फ़ौज के पीछे छुपकर ट्वीट पे ट्वीट करने की बजाये सामने आकर बात करो फिर तुम देखोगे कि फर्जी फॉलोवर्स की भीड़ और असल लोगों में क्या फर्क होता है।

पता चला है कि जो कोई सवाल पूछता है उसे किसी न किसी तरीके से कानूनी कार्रवाई में फंसाने की चाल चल देते हो। घटिया राजनीति के दम पर यहाँ तक पहुँच गए हो लेकिन दिन जनता का भी आएगा और वो देश को बचाने के लिए आगे आएगी बशर्ते तब तक यह देश बिक न चुका हो।

कुछ दिन पहले भाषण में तुम्हे कहते सुना कि गाँधी के देश में लोगों को कानून हाथ में लेने की इजाज़त नहीं है। आज की बात करूँ तो आज गाँधी का राज नहीं है तुम्हारे हाथ में कमान है तो क्या तुम्हारे कहने का मतलब यह है कि मेरे भारत में क़ानून हाथ में ले लो पर जो लोग आज भी सोचते हैं कि देश गाँधी का है वो मामला अपने हाथ में न लें ?? तुमने देश की कमान चरखा कातने का नाटक करते फोटो खिंचवाने के लिए नहीं दी है। चरखा कातना है तो चलो हम तुम दोनों साथ में ग्रामीण भारत में चलते हैं और हथकरघा उद्योग के श्रमिकों के साथ चरखा कातते हैं तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूँ कि तुम्हारा वो दौरा कोई इवेंट नहीं होना चाहिए वहां कोई कैमरा नहीं होगा न कोई पत्रकार और उस दिन जितनी गांठें तुम कातोगे उस हिसाब से मजदूरी दिलवाने का वादा मैं करता हूँ क्यूंकि मैं आम नागरिक हूँ सरकार की तरह चोर नहीं जो मुकर जायेगा । जब तक तुम यह नहीं कर सकते तुम्हारी आम आदमी की नजर में छवि एक सेवक की नहीं बन पायेगी प्रधान सेवक की पदवी तो तुम भूल ही जाओ।

अब कोविंद नाम की चाल चल तुम मीडिया में फिर वाहवाही लुटोगे, तुम्हारे आईटी सेल के बेअकल बदतमीज लौंडे सब जगह पोस्ट वायरल करते फिरेंगे कि कितना बड़प्पन है प्रधानसेवक का जिसने दलित को देश का राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया; फ़्लान-ढिमकान लेकिन इतना हम सभी को पता है कि तुम्हारे दिमाग में क्या चल रहा है। तुम्हे राजनीति करने का बहुत शौंक है न तो एक काम करो

  • यूजीसी नेट का जो कोटा तुम्हारी सरकार के इशारों पर काम किया गया है उसे पहले जितना या उस से दोगुना कर दो।
  • पहले की तरह नेट का एग्जाम साल में दो बार करवाने को आदेश जारी करो
  • नेट क्वालीफाई करने का जो मापदंड पहले था उसी मापदंड को वापिस लागू करवाओ।

मुझे पता है तुम नहीं करोगे, न ही तुम्हारे आका तुम्हे यह करने देंगे क्यूंकि देश को भगवा राष्ट्र जो बनाना है। देश में शिक्षा का स्तर ऊपर उठेगा तो नए लड़के-लड़कियां राजनीति में आएंगे और तुम या तुम्हारी गायकों- फिल्म अभिनेताओं या रूढ़िवादी सोच रखने वाले तुम्हारे साथियों में से किसी में भी इतना दम नहीं की उनके सामने टिक पाओ।

लेकिन वक़्त तो पलटेगा, हम पलटेंगे वक़्त को तुम कोई भी चाल चलो पलटवार करेंगे। एक को मारोगे तो दस खड़े होंगे दस को मारोगे तो दस हजार। लेकिन दुःख इस बात का है कि मरने वाला भी आम इंसान होगा और मारने वाले तुम्हारे प्यादे भी आम इंसान ही हैं। तुम्हारे गिरेबान तक कोई हाथ पहुंचे ऐसा हो नहीं सकता लेकिन; देश की युवा पीढ़ी लाचार नहीं है, वो पानी की तरह अपना रास्ता बना ही लेगी, वो समंदर भी लांघ लेगी और देशना एक दिन तुम्हारा तख़्त भी तुमसे छीन लेगी। इस से ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा तुम खुद समझदार हो और डरपोक भी क्यूंकि अपने खिलाफ उठती आवाजों को दबाने या ख़त्म करने के लिए बदनाम हो तुम पर मुझे परवाह नहीं, मैं आज भी लाल सलाम कहता हूँ और कल भी कहूंगा जब तक रिश्वतखोरी, लाल फीताशाही, फासीवाद, तर्क करने की आजादी पर रोक लगी रहेगी तब तक लाल सलाम कहना ही पड़ेगा हम आसमान तक यह नारा गूंजता ही रखेंगे।

कुछ शब्द संघियों और पालतू गुंडा तत्वों के लिए:

चंद पैसों के लिए काम करने वाले भाड़े के ट्टूओ हिम्मत है तो एक-एक कर सामने आओ, दस लोग एक आदमी पर टूट पड़ते हो हिम्मत है तो खुले में ललकार दो और जिसको मारने की कोशिश करते हो उसे भी अपने जैसा हथियार दो। फिर देखो तुम्हारा क्या हाल होता है। आम आदमी के सामने आओ, उसकी आँखों में देखो। शायद तब तुम्हे खौफ का एहसास तुम्हारी पतलून गीली होने की वजह से तुम्हे डर का एहसास हो। तुम इस लिए हो क्यूंकि तुम्हे देश की जनता का संरक्षण प्राप्त है। क्यूंकि जनता आज भी वहम में जी रही है। देश तरक्की राह पर है और तुम उस राह के कांटे हो। लेकिन राह में कांटे कितने भी हों मंजिल तक हम जरूर पहुंचेगे चाहे जख्मी ही सही लहूलुहान ही सही। टकराव होगा तो जवाब भी देंगे कामरेडों की तरह लेकिन अब सत्ता में एकाधिकार के तुम्हारे दिन ख़त्म हो चले हैं। अब देश की राजनीति में हर आम आदमी की भागीदारी होगी। सरकार किसी की माईबाप बने ऐसा माहौल ख़त्म करके ही दम लेंगे और हर कदम पर तुम्हारी सच्चाई लोगों के सामने बिखेरेंगे ठीक इसी तरह जिस तरह संघ ने झूठ और पाखंड को पूरे देश में फैलाया है। राजनीति और पावर पाने के लिए तुम इतना गिर चुके हो कि तुम्हें जन्म देने वाली माँ पर तरस आता है। शायद उसे भी खुद पर शर्म आती हो। संघ के वो लोग जो परदे के पीछे से खेल खेल रहे हैं और गौरक्षा के नाम पर बीफ बिज़नेस को अपने कब्ज़े में करने की फ़िराक में हैं याद रखना देशवासी तुम्हें छोड़ेंगे नहीं। तुम्हारी हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हम सब तैयार बैठे हैं। तुम एक को मारोगे दो पैदा होंगे दो को मारोगे बीस पैदा होंगे। तुम दस को जेल में डालोगे बीस और खड़े होंगे। तुम तैयार रहो तुम्हारा असली चेहरा सरे बाजार नंगा करके छोड़ेंगे। अनपढ़ और अपराधियों की फ़ौज पाल कर देश का माहौल ख़राब करने वाले हर शक्श हर संगठन को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।

इतना सब पढ़कर अगर तुम बौखलाहट या गुस्सा महसूस कर रहे हो तो मैं अपने मकसद में कामयाब हो गया और इतनी बात तुम भी समझ लेना कि आज का युवा हर परिस्तिथि को अपने पक्ष में पलटने का दम रखता है। तुम्हे लगी मिर्ची के लिए मैं बुरा महसूस करता हूँ लेकिन उसके लिए मैं नहीं तुम्हारी तरफ से देश भर में डाला गंद जिम्मेवार है। मैं इस गंद को साफ़ करने के लिए भी तैयार हूँ लेकिन उसके लिए भी रास्ता तुम खुद ही बनाओगे, अपनी बर्बादी की वजह की वजह तुम खुद ही बनोगे।

Slaughter of a ‘Dalit’ – दलित की बलि

कल इतवार का दिन देश के इतिहास में एक ऐसा काला दिन बनकर सामने आया जिसने सैंकड़ों सालों  से चली आ रही भेदभाव की नीति को नंगा कर दिया। खबर मिली कि पिछले साल हैदराबाद यूनिवर्सिटी में रिसर्च कर रहे पांच दलित रिसर्च स्कॉलर्स जिन्हें पिछले साल एक मामूली सी बात पर हुई बहस के बाद कॉलेज से निकाल दिया था में से एक ने अपने साथ हो रहे भेदभाव से तंग आकर हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

बहुत से मीडिया चैनलों ने इस खबर को सिर्फ एक मौत की खबर की तरह पेश किया। टीवी पर जोर जोर से चिल्लाने वाले कुछ मश्हूर एंकरों ने अपने गले का पूरा ज़ोर लगाया भी तो यह कहने के लिए कि फांसी अपनी नाकामियों की वजह से लगायी गयी है। कुछ का कहना है यूनिवर्सिटी में दादागिरी करने वाले लोगों में से एक गिनती काम हो गयी। जहाँ एक तरफ कुछ चैनल फांसी के पीछे की असल वजह छुपाने को लगे हैं वहीँ कुछ ने इस खबर की तरफ से मुँह मोड़ने का फैसला कर और ख़ास ख़बरें दिखाना शुरू कर दिया है।

लेकिन सवाल अभी भी ज्यूँ का त्यूं ही है कि आखिर फांसी लेने वाले स्कॉलर रोहित वेमुला ने फांसी ली है या उसकी बलि दी गयी है ?

लोग चाहे कुछ भी कहें लेकिन देश की राजनीति की शतरंज की चालें देखें तो शायद आप भी समझ जायेंगे की रोहित वेमुला ने आतांहत्य नहीं की बल्कि उसकी बलि दी गयी है। उसकी बलि दी गयी है दलितों की आवाज़ दबाने और मनुवाद को हमेशा के लिए कायम रखने के लिए।

सत्ता में बैठे लोग नहीं चाहते की उनके खिलाफ कोई दलित आवाज़ उठाये। सत्ताधारी मनुवादी अपनी नीति और नीयत दोनों पर कायम है और वो कल भी यही चाहता था और आज भी यही चाहता है कि दलित उसके पैरों की जूती बनकर रहे, उसके मंदिरों में दान करे, घर में काम करे, उसकी जूतियां चमकाए और सर पर मैला धोए और वक़्त आने पर उसके कहने पर उसकी पार्टी को वोट करे। लेकिन आज जब एक दलित ने अपने और दूसरे धर्मों के लोगों के लिए आवाज़ उठाने की कोशिश की तो उसे तंग कर उसे इन हालातों में पहुंचा दिया कि वो खुद अपनी बलि देने के लिए तैयार हो गया।

इस आतमहयता को बलि कहने की वजह साफ़ होती है नीचे दिए गए इन खतों से जिनमें से एक खत आंध्रा प्रदेश के लेबर और एम्प्लॉयमेंट मिनिस्टर बंदारु दत्तातरया ने एच.आर.डी. मिनिस्टर स्मृति ईरानी को लिखा है और कहा है कि हैदराबाद की यूनिवर्सिटी देश विरोधी राजनीति और कट्टरवादी लोगों का अड्डा बन गयी है। बंदारु दत्तातरया ने अपने इस खत में कहा है कि अम्बेडकर अटूडेंट्स एसोसिएशन ने याकूब मेमन को फांसी दिए जाने पर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया है। बंदारु दत्तातरया ने मांग की थी की अम्बेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के मेंबरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ऐसे में केन्दर सरकार के दवाब के चलते यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर ने स्टूडेंट्स एसोसिएशन के पांच ख़ास मेंबरों को ससपेंड कर दिया और तब से लेकर अभी तक इन स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी ने बहाल नहीं किया है।

fb_img_1453095562004

घटना में शामिल एक दूसरा स्टूडेंट फ्रंट ABVP जो कि आरएसएस का ही एक एक यूनिट है ने भी दवाब बना कर इन स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी निकलवाने के लिए काफी मेहनत की थी। सभी जगह ऊंचे मुकामों पर डेरा डाले बैठे मनुवादी सोच के लोगों ने ससपेंड किये स्टूडेंट्स को निकाल कर दोबारा बहाल ना करने का फैसला किया जिससे न सिर्फ इन स्टूडेंट्स का भविष्य खराब हुआ बल्कि उनमें से एक ने ऐसा राह चुन लिया जहाँ से वापिस आना नामुमकिन है।

रोहित वेमुला की बलि दलित समाज और बाकी माइनॉरिटी ग्रुप्स के लिए मनुवादियों की तरफ से दिया गया एक पैगाम है कि जो भी उनकी सरकार का तख्ता पलट करने की तरफ एक कदम भी उठाएगा उसका यही हश्र होगा।

Balancing Act of BJP: Adnan Sami gets Indian Citizenship

तेरी ऊंची शान है मौला“, “कभी तो नज़र मिलाओ” और बजरंगी भाईजान में “भर दो झोली मेरी” जैसे हिट गाने देने वाले पूरी दुनिया में मसहूर पाकिस्तानी कलाकार अदनान सामी की अर्ज़ी पर गौर करते हुए बीजेपी सरकार ने अदनान को हिंदुस्तान की सिटीजनशिप दे दी है; आज से अदनान देश में बिना किसी वीज़ा के रह सकते हैं।

अदनान को सिटीजनशिप का सर्टिफिकेट कैबिनेट मंत्री किरण रिज्जू ने दिया इस मौके पर अदनान की पत्नी रोया भी मौजूद थी। अभी थोड़े दिन पहले ही अदनान ने अपने एक बयान में कहा था कि अगर देश में इनटॉलेरेंस होती तो वह देश की सिटीजनशिप के लिए कभी भी अर्ज़ी नहीं देते।

गौरतलब है कि अदनान काफी वक़्त से हिंदुस्तान आ रहे हैं और वो अपने वीज़ा के खत्म होने पर भी देश में अर्ज़ी जमा करवा कर वीज़ा बढ़वा चुके हैं। देश में पिछले काफी वक़्त से चल रही इनटॉलेरेंस के मुद्दे पर बहस और ऐसे में अदनान का सरकार के हक़ में बयान देना तो इस बात की तरफ तो इशारा करता ही है कि सरकार को इस खेल में जिस मोहरे की जरुरत थी वो उन्हें अदनान में मिल गया और इस तरह बीजेपी ने बैलेंसिंग एक्ट करते हुए एक बार फिर सरकार कायम रखने के लिए बढ़िया चाल खेली है।

उल्फा आतंकवादी अनूप चेतीआ को जमानत एक सोची समझी चाल या कानून की भूल ??

देश की पुलिस और सरकार को उसकी 20 सालों से तलाश थी।  उसके ऊपर क़त्ल, अपहरण और जबरन वसूली करने के मामले दर्ज थे।  बांग्लादेश में वो नकली पासपोर्ट रखने, उस पर सफर करने, गैरकानूनी हथियार रखने और गैरकानूनी ढंग से 16 देशों की करेंसी रखने के जुर्म में जेल की सजा काट रहा था। यही नहीं असम को एक अलग देश बनाना उसका एजेंडा था जिसके लिए वो आतंकवादी संगठन उल्फा के लिए काम करता था।

11 नवंबर 2015 को भारतीय सरकार की कोशिशों के बाद बांग्लादेश सरकार ने अनूप चेतीआ उर्फ़ सुनील बरुआह उर्फ़ भाईजान उर्फ़ अहमद को भारत की सरकार के हवाले कर दिया; शायद इस उम्मीद के साथ के साथ कि बाकी की उम्र अनूप भारत में सलाखों के पीछे गुजरेगा लेकिन यहाँ जो हुआ बिलकुल अलग हुआ महज दो महीनों में ही अनूप को जेल से जमानत मिल गयी और अनूप चेतीआ एक बार फिर आज़ाद है।

अब सवाल यह उठता है जहाँ एक तरफ पुलिस और सरकार एक तरफ देश में अलप्संख्यकों यानि माइनॉरिटीज के किये छोटे से जुर्म पर इतनी सख्ती दिखती है वहीँ चेतिा जैसे मुजरिम को  कहाँ तक सही है ??

देश में असहिष्णुता: असली देशद्रोही कौन ??

देश में जाति और धर्म को मुद्दा बना कर राजनितिक रोटियां सेकने वाले राजनितिक दल आज अपने हर विरोधी को देशद्रोही करार देने में लगे हुए हैं।  अगर फ़िल्मी हस्तियों और दूसरी राजनितिक पार्टियों की बात छोड़ आम आदमी ( आम आदमी पार्टी नहीं ) की बात करें तो कोई भी ( मोदी अंध-भगतों को छोड़ कर ) इस बात से मना नहीं करेगा कि देश का माहोल वाकई में ख़राब किया जा रहा है। एक आम आदमी के हैसियत से मैं यह बात अपनी छाती ( जो कि मोदी की तरह 56″ की नहीं है ) ठोंक कर बोल सकता हूँ की देश का माहोल ख़राब करने वाले और कोई नहीं बल्कि यही  राजनितिक लोग ही हैं जिनके पास विकास के नाम पर करने के लिए कुछ नहीं है और जो सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को बाँट कर बहुमत हासिल कर  सत्ता में आना जानते हैं ।

देश में बढ़ रही इनटॉलेरेंस का मतलब यह बिलकुल नहीं है देश के लोग इनटोलेरंट हो रहे हैं इनटॉलेरेंस के लिए जिम्मेवार वह लोग हैं जो सत्ता और गुंडागर्दी में अपना नाम बनाना चाहते हैं।  इनटॉलेरेंस के मुद्दे पर अगर बीजेपी का जवाब देखें तो आपको ऐसा ही लगेगा जैसे की चुनाव जीत कर इसने देश को ही खरीद लिया हो और जो मन में आएगा इसके नाकाबिल और नालायक नेता वही करेंगे। सत्ता में आई सरकार के कारनामे तो जग जाहिर हैं,  प्रधानमंत्री जो प्रचारमंत्री की पोजीशन संभल रहे हैं, बे लगाम मंत्री और उनकी शह पर काम कर रहे गुंडे वगेरह वगेरह। देश के लोगों के आगे हाथ जोड़-जोड़ कर वोटों की भीख मांगते हुए नेता सत्ता में आते ही अपने असली तेवर दिखाने लगते हैं।

बात करें मई,2014 के चुनावों की तो आपको खुद ही समझ आ जाएगा कि जनता से गलती कहाँ पर हो गयी। सरकार को बहुमत से जीता कर जनता ने तो जैसे खुद के लिए काँटों का बिस्तर बिछा लिया हो; बजट से लेकर ज़हरीली बयानबाज़ी, बीफ से लेकर रिजर्वेशन देश की जनता ने इतने सियासी मौसम इतने कम समय में कभी नहीं देखे होंगे। विकास का लॉलीपोप दिखा कर गरीब की थाली में से प्याज़,टमाटर तक गायब कर देने वाली सरकार पर “एक तो चोरी ऊपर से सीनाज़ोरी” की कहावत बिलकुल फिट बैठती है। विकास से नाम पर देश के लोगों से धोखा हो रहा है। खरबों रुपयों का टैक्स देकर देश की गाड़ी चलाने वाली 1.3 अरब की जनसँख्या उल्लू की तरह इन नेताओं के आगे हाथ जोड़कर खड़ी है मानो कह रही हो ” हम तो आपके गुलाम हैं “। न जाने जनता को यह बात क्यों नहीं समझ आती कि सत्ता में बैठे यह लोग उनके नौकर हैं, जनता इन्हें इनकी औकात क्यों नहीं दिखाती।

आज देश के जो भी हालात हैं वह सब इन लोगों की वजह से ही हैं।  आज अगर कोई पार्टी का नेता यह लेख पढ़ रहा होगा तोह वह जरूर ही यह बात सोचेगा की जयादा लूट तो उसकी विरोधी पार्टी ने मचाई है/थी।  लेकिन असल में कहानी यह है कि हर पार्टी ने मिलकर देश को लूटा है और जनता को मूर्ख बनाया है।  इन कीड़ों को कोई समझाए की यहाँ देश में लूट मचाने का कोई कम्पटीशन नहीं हो रहा यह देश तुम लोगों के बाप की जागीर नहीं है यह देश यहाँ रह रहे हर एक नागरिक का है। तुम किसी को नहीं बोल सकते की अगर देश में खुश नहीं हो तो पाकिस्तान चले जाओ। इन नेता लोगों की खुद की बहु बेटियां तो विदेशों में रहती हैं, यहाँ भारत में भी हों तो 2-४ सिक्योरिटी गार्ड साथ लेकर शॉपिंग करने या क्लब में एन्जॉय करने जाती हैं।  और आम आदमी की बहु बेटी अगर देर रात बहार निकले और उसके साथ कुछ घटना हो जाए तो इन नेताओं की जुबान बिगड़ जाती है। कुछ दिन पहले की बात ही ले लो, 22 अक्टूबर, 2015 को यूनियन मिनिस्टर जनरल वी.के. सिंह हरियाणा में हुए 2 दलित बच्चों की मौत के बारे में जवाब देते हुए कहते हैं : “अगर कोई कुत्ते को पत्थर मारता  है तो उसके लिए सरकार जिम्मेवार नहीं है। ”  अब अगर कोई इस से पूछे कि अगर तुम्हारे खुद के बच्चे उस आग में जले होते तो भी तुम उनको कुत्तों का दर्जा ही देते? अगर वोटर जिसके आगे तुमने वोटों की भीख मांगी वह और उसके बच्चे कुत्ते हैं तो तुम क्या हुए? क्युंकि साइंस ने अभी तक इतनी तरक्की नहीं की की इंसान कुत्तों से उसकी भाषा में बात कर सके। अंदर की बात यह है इन नेताओं के लिए वोटों से पहले हर वोटर इंसान और वोटों के बाद कुत्ता बन जाता है।

किस्सा पाकिस्तान का अखबार और टीवी पर हर जगह “पाकिस्तान चले जाओ” वाला स्लोगन सुन सुन कर ऐसा लगने लगा है जैसे बीजेपी ने पाकिस्तान में प्रॉपर्टी डीलिंग या ट्रेवल एजेंसी का कारोबार शुरू कर लिया  हो। या फिर यह भी हो सकता है की आने वाले टाइम में यहाँ के हालात पाकिस्तान से भी बदतर होने वाले हैं। देश हमारा है। घर हमारा है। इस देश के लिए हमारे बुजुर्गों दे अपना सब कुछ न्योछावर किया है। और तुम मुट्ठी भर लोग हम 1.3 अरब देशवासियों को हिदायत दे रहे हो निकल जाओ पाकिस्तान की ओर.. सवाल उठता है क्यों भाई ?? तुम कौन होते हो मुझे बोलने वाले इतनी बात? तुम 5 साल के लिए नौकर बन कर आये हो अपना काम अच्छे से करो अगर काम अच्छा लगेगा तो फिर से रख लेंगे नौकरी पर। इसलिए अपनी औकात में रहो और काम पर ध्यान दो।

अभी हाल ही में सुनने में आया कि आमिर खान को भी सच बोलने का प्रशाद सोशल मीडिया पर  आईटी सेल के भाड़े के गुंडों ने दे दिया है और तो और उस पर देशद्रोह का मामला भी दर्ज किया गया है।   खैर सच बोलने का सिला तो ऐसे ही सबको मिलता रहेगा जब तक इन नौकरों को देश की जनता इनकी औकात दिखा कर यह नहीं समझा देती की देशद्रोही देश के हालातों का आईना दिखाने वाला नहीं बल्कि यही लोग हैं जो हर विरोध की आवाज़ को दबाने की कोशिश में हैं। देश के प्रधान या बेहतर तरीके से कहूँ तोह प्रचार मंत्री को समझना चाहिए की ” मन की बात ” करने का इकलौता हक़ उसकी पार्टी के लोगों के पास ही नहीं बल्कि हर देशवासी को है।

Warning Shots: Arise, Awake or Die

India has been the hot topic of discussion for the rest of the world since last year. The reason behind that of Course is not something Our one and Only JumleBaaz will give to you in any Election Campaign or TV interview.The whole world is well aware of the Social Unrest in the country that grew multiple times after May,2014.

An Incapable, Dubious and Hardliner of RSS; He took oath to destroy our Country’s Peace and Harmony. Not only He destroyed people’s peace but also invaded into our personal lives by Snatching our rights to choose Roti and Boti (Bread & Butter) we all want to eat. Communal divides, Lynchings, Controversial Statements its all common under the rule of a Current Government. But if back in time we see; It’s all Our own Mistake that voted for such a failed candidate and Political party to rule over us.

The Current Scenario of the Country explains it all.

  • Controversial Statements.
  • Beef Ban.
  • Lynching Cases in U.P. & H.P.
  • Unrest in Punjab.
  • Unrest in J & K.
  • Unrest in Maharashtra.
  • Hike in Prices.
  • Atrocities on Muslims & Dalits.
  • Politically funded Anti Reservation Drives.
  • The Hooliganism of RSS & SENA.
    & Much More.

Everything in just this approx 18 months of time Span. The current situation is clearly indicating about the upcoming threat that would destroy the structure of Indian Culture and Economy. And all this will happen just because Our Spineless PM Modi has to cards left to play. Now the only way to divert people’s attention from the core issues is to divide them in the name of Reservation, Religions, Nationality and let there be a river of blood once again.

But let me tell you one thing brethren. It’s not just Modi or RSS which is trying to set our Country on Fire. We all are equally responsible for the current situation.

We are responsible because we choosed them to rule upon us.We are responsible because we did not took a stand when house of others were being burned.We are responsible because we choose to stand out of the matter of other religions.We are responsible because when someone from other religion tries to mix up we label him as Traitor.We are responsible when we blindly join these political parties and increase their strengths multiple times.

The nation would never ever come under one roof until or unless we start working on the ground level to uproot the problem. The Problem is within us, The Communal lines between us is the problem and its the reason that Some Impotent, Tainted Touts are Ruling our Country because they know how to separate us in the name of Religion, Reservation and Races.

Just like we repair the roof of our Home to stop leakage/Seepage we need to fill in the cracks that divides our Society. Here is something we should really care about to maintain peace and Harmony:

  • We should respect and let anyone choose whatever he want to eat but we need  to make sure that no one in our neighbor sleeps without food.

  • We need not to be a meek spectator of any heinous act happening around you. Remember if it’s happening with someone else today it might happen with you some other day. Raise a Voice please.

  • Ram Mandir Or Babri Masjid it will remain Political issues and many people have destroyed their lives in these kind of religious matter. Can you name a single political leader his life or who lost a kin to this kind of Riots?

  • Reservation is the hot topic since many years and Politicians are churning out the votes out of it since 1947. Its time that we abolish the caste system first and treat everyone as equal. Indeed Politicians are getting more benefits because of reservation system than that of a Minority is getting. The day we start to behave equal Reservation system will start to vanish away automatically.

  • So You are a GAU BHAKT Right? How many cows do you have in your House?? How many of that the Mandir or the Leaders own? The men who took live of Akhlak how many many of them own a Cow? Ask them first before coming down to roads protesting against beef parties. If you worship A Cow then adopt one of them which are strolling around the town causing inconvenience to all of Us.

  • Clean Ganga project? Do you know the number of people who don’t have access to clean drinking water? We need to work upon that first before paying any heed to such kind of jokes.

  • INDIA-PAKISTAN a never ending issue. Don’t get into dog fight with people on Facebook pages if Shiv Sena or any Other political Party barks something undigestible about our neighbor. They are getting funded for spilling ink on people and you are getting nothing but hate in your mind. They will get votes on the basis of score they created by sparking this kind of controversies. What you will get is Baba Ji Ka Thullu.

  • Do you still dream of 15 Lac INR will credited to your account some day Because once a Jumlebaaz said this kind of thing in his election speech? If yes then Stop dreaming and start living in reality. See where the prices of everything has gone. Next tine vote carefully BEWARE OF _____.

In the end I just want to say Arise, Awake because time is crucial now no one can change the current scenario without collective efforts from all of us. We can change the things else get ready to be killed in Riots and Communal clashes.India needs a New Political Party. No No i am not urging you to support AAP. In my opinion we need better governance that current political parties are unable to provide.

New Essay on Cow

Cow is a Political Animal. It causes Minority deaths in my Country. It can be found on Indian Roads Obstructing Traffic and finding something to eat in Garbage Dumps on Roads and so.

In india we regard cow as mother until it giving us her milk; after that we set her free to wander around the town. Sometimes we visit her in Gaushalas to perform rituals like shradhs or totkas as and when suggested by pandits. The cow which we slay in factories to export worldwide is dirty cow but the cow which Mulims slay to eat is sacred cow.

Cow has an important Political Status as people of India Vote on the name of her.Votes and Alms are begged to save and Protect her. So in short we can say the cow is Bread Winner for Political Parties in India.

Holy Cow!! – Killer Cow!!

On 28 September 2015 evening, in Dadri, U.P. handful of politically sponsored goons equipped with Swords, Brick – Stones, Sticks attacked the house of a resident Mohd. Akhlaq.

Reason: They SUSPECTED that Akhlaq had consumed and Stored beef in their house on the eve of Eid.

Well the word ‘Suspected’ all alone is enough to prove that it was not just an accident but was a planned lynching. Since May, 2014 India has changed a lot for Muslims. India which was known for its diverse culture seems to changing its course towards becoming a pro saffron nation. The same color which India tried to impose on Nepal few days ago. While most of the politicians are busy in looting our country and getting political mileage out of lynching case. Let’s shift our focus to the centre of the problem.

Yes! COW, HOLY COW or KILLER COW; if you too are a Hindu like me then you will definitely be mad at me because of the salutation KILLER I used for the HOLY COW. Well, if we go back in time and observe it Cow has been the main reason of almost any Hindu-Muslim riots. The reason for the riots is not itself the cow but some dogs that bark at the stages and give this innocent animal a Holy and VIP status. While backstage many of them could be seen enjoying a big plate of Beef Biryani. The truth is not hidden to anyone that many of Hindus eat and enjoy eating Beef. It’s been the culture of Hindus to eat different animals as and when required; even in some Hindu scriptures you will find mention of Beef Eating Habits of Hindu Maharajas & Warriors.

While I personally do not see anything wrong in eating beef I think those Hindus who are in favor of Beef Eating should come forward to defend basic human rights to choose what to eat and what to not. Cow is an animal and must be considered as one. By giving the status of Mother we are not only disrespecting our own Mothers but also bring shame to our nation as in “INDIA: where cow is considered as mother

  • Animals like Cows become the reason of Traffic jams.
  • Abandoned Cows and Bulls causes accidents.
  • Cow causes Riots.
  • Cow Meat i.e. Beef is exported to the world.

How can a nation who considers cow as a Mother can Slay its Mother, Pack it and Export it to the world? Is it not a matter of shame for us?

I ask all my Hindu brothers:

  • Will You let our Mother wander around the city and let her eat anything from the Trash Cans?
  • Will You let your mother sleep in between the Road?
  • Will you cut her into pieces and Export it to other countries?

I am sure your answer for all above written questions will be big NO and that completely ok. We can’t do that because “Mother is the strongest pillar of every Family that nurture and loves us” Giving a Cow a Holy Status only has one agenda i.e. to polarize people/ votes and rule the nation. It’s the only way they can blame any Muslim and do this kind of lynching. I wonder how many of us really care if our neighbor had enough food for the night or not, I wonder how many of us really care if beggars in the street beg us of food to eat. Most of us turn our head to the other side as if we don’t care at all about his carving for food.

If we can become the much careless about others life then how the hell we are supposed to bare someone’s personal life and frisk their home for the remains of what they have eaten? If this is Hinduism them I am ashamed of being a Hindu. This exactly is not Hinduism this act of lynching is Politics. The politics to oppress the Minorities, to divert people’s Attention from Core Issues to non issues. This is politics by “Hindutva Terrorists” to push our nation into a state of unrest and enjoy beef Biryani while watching the riots Live on News channels. But it must not happen; govt. and these so called Gau Bhakats must know that the time is different, people are changing and so the nation. I personally have no issues with any Beef eating Hindu or Muslim Brother. Let there be peace and Harmony and Pass over a little Beef Biryani for me please.

How Maharashtra is emerging as an Extremist State of India

Words itself fall short when we begin to talk or write about the politics and problems of India. Not only as individuals but as groups, communities we all are on target of people, political parties that supports opposition. While generally the centre government control state governments from New Delhi. It seems like Current Government or even the previous governments have lesser control on the politics of Maharashtra.

Maharashtra which has been in news over different cases of hooliganism by Shiv Sena, MNS or other party workers, It seems like this time it’s not the state politics which is playing the dirty game of politics in Maharashtra. While Maharashtra has been intolerant and unfriendly for the people from other states for years; the recent moves of the government which only targets Muslim Community clears projects the future of Maharashtra as an Extremist State of India.

Inflammatory Speeches, which mostly comes out from its major Political party Shiv Sena; Beef Ban, Scraping of Muslim Quotas and now classification of Madrasas as ‘non-school’. There are number of reasons to call Maharashtra as the Most Extremist Sate of India. The next communal step its educational minister announced that “Hindu or Christian children will not be allowed to study in Madrasas” violates the law of freedom that we all get under the constitution of India.

Seems like in current rule of BJP centre is using Maharashtra as Political Test where it implements Anti-Muslim Policies to create disharmony among people and create a situation like Gujarat Riots again.

PM Modi– The Killer of Indian Democracy

Mid 2014 was the High Time in the history of Indian Politics; The Bed Ridden Indian Democracy was in desperate need of a Messiah to bring it back to life. The change of government was inevitable after UPA-II’s failure on many grounds. But people never expected the change would backfire like this. Corporate friendly National Party BJP registered Victory in the elections.

The credit of victory was given to a double faced man Modi, who cleverly took advantage of UPA-II’s failures and made fake promises to the People. Later on Party named this success as Modi Wave which later on they realized was just a splash after AAP came in power in Delhi.

26 May, 2014 was perhaps the most anticipated day for the people of India When Mr. Modi Sworn in as India’s 15th PM. As soon as he assumed Office as PM of India; “BJP’s Super Hero with 56 inched Chest- Mr. Modi began to show its true face to the public. Modi Bhagats (worshippers) from all over India were now dreaming of Much Anticipated Ache Din as if Mr. Modi has a Magic Wand in his hand to bring good days. They never knew that Modi had cheated them by luring them into a fishnet.

As the time passed by all we got from BJP government is knavishness on the name of Ache Din, Mann Ki Baat, Development, Skilled India, Make in India, Swacch Bharat and umpteen other fake promises and schemes.

The Ground Reality of Modi led BJP government is completely different from what they had promised in their Election Manifesto, from what they promised in their Election Campaigns and from the statements they given in Parliament or in Public when UPA was in Power.

The reality of Modi is that Public now clearly see a dictator in Modi and sure He was and still is a dictator who is trying to run India single handedly. A dictator, who’s making plots to bury the Indian democracy into a deep dug Grave. A dictator, who’s not people friendly & doesn’t think about the people of his country. “A dictator who is ashamed of born in India”. While in last year Modi’s achievements are None but 0. here are some highlights of what he did as PM in One year, apart from Traveling around the globe.

The Highlights of Modi’s One year’s tenure:

  • In spite of sharp criticism from opposition Modi govt. Passed Land Accusation Bill; which means at least farmers are not going to see ache din in coming time.
  • Key BJP leaders got clean chits from Respective Courts in cases like fake encounters and Riots;
  • Minorities Under Modi’s rule are feeling unsafe as BJP MPs and Allies are posing threat for them by giving Controversial statements. Modi is still keeping mum on this issue.
  • On one Hand Modi Government is Promoting Concepts like Smart Cities and Digital India but on the other hand TRAI is waiting to abolish Net Neutrality to benefit the Telecom Operators.
  • Black Money is Still not finding it’s way back home, Perhaps a pretty sum of that black money was spent on Advertising during Election Campaigns.
  • BJP Opposed UID’s and UID Linked LPG Schemes and now making it mandatory all over India.
  • Modi is so concerned about Nepal Disaster, But on the other Hand he is insensitive towards Farmers. As suicides by farmers is really a great concern.
  • Admissions are on in all Indian Universities and Colleges But still I can’t find any Institute’s advertisement who is willing to teach skills coming under NSDC.
  • Modi Govt. is accused of taking credit of schemes initiated by UPA govt.
  • Why Modi don’t react to fake Encounters like Alair Encounter.
  • Modi Govt. Imposed a Ban on Beef, Source of Income and Protein for Many. Is India on the way of being a Extremist Country?
  • When the Prices of Petrol and Diesel came down due to fall in International Prices Modi took the credit, and now as the prices are shooting sky High again He’s Keeping mum on that. Why?
  • Why Gujarat’s Lion became a turned into a Poor Cat when during his China visit Chinese news channel CCTV showed Looped off map of India in which J&K, Arunachal Pradesh was not shown as the part of Indian Territory?
  • Once he expressed his concerns about the Drug ‘Menace in Punjab’ on his Radio Program – ‘Mann Ki baat’. Later on he did nothing to curb the problem. Political problems? Or is it his way to start off things by expressing concerns and keep mum on that after the show.
  • He initiated Clean Ganga Project; I think many of BJP politicians need to clean their heart first.
  • Beti bachao Abhiyan he Initiated; Then why Moga Incident could not broke his silence?
  • Padha Bhushan and Padma Vibhushan Awards were given to corrupt and Tainted politicians; I still wonder on what basis he is giving these awards to them.
  • In Mangolia He tried his Hand on their Musical Instruments, Well India has a rich History of Music and has Many Musical Instruments why don’t he show his love towards music in India.
  • His Visit to China’s Terracotta Museum was much enjoyed by Social Media Users.

He is trying to Prove Himself the one and only good doer of Indian Politics, His speeches and Actions reveal much of the truth he doesn’t speak. And Of course He is acting like a dictator. Apart from that He is a loyal friend of Corporates who funded Him and His party during election campaigns so that they can loot India and Indian people with the consent of a dictator. He blamed UPA Govt. for looting people and taking all the Money to Italy and now the things have changed Govt. is looting people from backdoor and stashing people’s hard earned money into lockers of Corporates. For covering this whole propaganda they name it as VIKAS, Growth in Industrial Sector.

In the Name of ‘Make in India’ he is enjoying foreign trips on taxpayers’ money and acting as he’s the only one able to do good for India. While none of his Country visits has attracted any Big Investment from Foreign companies till now. In my opinion, No investor would like to invest in India till its internal system is corrupt, Unmanageable, Unfriendly and Biased.

Even after all facts mentioned above; we seldom witness newspapers and TV channels to come up with the news that unveils the true face of BJP Government and Modi. All credit goes to Some Corporates and Paid Media Houses which just mean Business.