देशवासियों, प्रधान सेवक, उसके सहयोगियों और चमचों के नाम एक खुला खत

नमस्कार और लाल सलाम,

देश में संघियों और ब्राह्मणवाद ने जिस तरह का माहौल खड़ा कर दिया है उस सबको देख कर मुझे यह खुला खत लिखने और उसमें लाल सलाम लिखने की जरूरत महसूस हुई। खत देश के लोगों, प्रधानसेवक और उसके प्यादों के नाम है। भक्त जो यहाँ यह भौंकने के लिए कमेंट करना चाहते हैं कि तुम्हे बोलने की तमीज नहीं है या ऐसा कुछ वो पहले अपनी माँ की इज़्ज़त करना सीखें उसका ध्यान रखें बाद में यहाँ भौंकने की हिम्मत करें। और किसी के लिए इज़्ज़त भरे शब्द यहाँ लिखे जायेंगे इसकी उम्मीद तो बिलकुल मत करें क्यूंकि इज़्ज़त उनको दी जाती है जो इस लायक हों। सत्ताधारियों के आगे कुत्तों की तरह दम हिलाने वाले लाल सलाम बोलने की हिम्मत नहीं करते।

बहुत दिनों से देश में बन रहे माहौल को देख रहा था और परेशान था कि कैसे कुछ लोग एक निहत्थे आदमी/ औरत को घेर डंडों, लाठियों या हथियारों से पिटाई करते हैं और जान निकाल लेते हैं। इतना सब कुछ देखने और वीडियो बनाने के लिए बहुत मजबूत जिगर वाले कुछ लोग नपुंसकों की तरह तमाशा देखने लगे रहते हैं पर किसी की हिम्मत नहीं होती कि उन गुंडों पर टूट पड़े ताकि दोबारा किसी की हिम्मत न पड़े यह सब करने की।

मेरे देश की जनता जनार्दन जिसे चुनावों के दौर में 100 रूपये देकर भी खरीदा जा सकता है उस से मैं कहना चाहता हूँ:

मित्रों (सम्बोधन के लिए यही बाँग मुझे ठीक लगी क्योंकि इसे सुनकर लोग झूम उठते हैं) !!

मारे जा रहे लोग मुस्लिम हैं सिख हैं या दलित मैं इस बारे में कुछ नहीं बोलूंगा। मरने वाला चाहे जुनैद हो या बंता सिंह। कांड चाहे गुजरात में हुआ हो या सहारनपुर या यूपी या पटिआला मरने वाला हिन्दू हो या मुस्लिम या कोई और मौत सबको लेकर ही जाती है। मसला यहाँ यह है कि जिसकी शह पर यह सब हो रहा है वो पर्दे के पीछे से सारा खेल खेल रहा है। और तुम लोग सब कुछ जानते हुए भी अंधों की तरह बर्ताव कर रहे हो। ऐसे बर्ताव कर रहे हो जैसे कुछ देखा ही नहीं और न ही किसी भीड़ में रोने कराहने की आवाज़ तुम्हे सुनाई दे रही हो। क्या तुम उसी दिन जागोगे जिस दिन तुम्हारी अपनी बेटी उठायी जायेगी या तुम्हारी माँ की आबरू पर आंच आएगी?? या उस दिन भी गूंगे बेहरे बने रहोगे?? क्या उस दिन भी नहीं बोलोगे जिस दिन तुम्हारे बाप को कोई इस तरह भरे बाजार पीटेगा? लोगों की चीखें सुनकर भी कुछ नहीं करोगे तो दिन तुम्हारे भी आएगा। तुम किसी वीआईपी की औलाद नहीं हो मारने वाले को इस बात से कोई मतलब नहीं कि तुम हिन्दू हो या मुस्लिम उसे मारने के लिए पैसे मिले हैं और इलाके पर कब्ज़ा दिए जाने का लालच भी, बचना चाहते हो तो आवाज़ उठाना सीखो। तुम्हारे पुरखों ने देश की आज़ादी के लिए सत्याग्रह भी किया और जानें भी दीं तुम निठल्ले, आलस और डर के मारे जोर से खांसने से भी घबराने लगे हो तो अंजाम तुम्हारा भी वही होगा जो दूसरी जाति या धर्म के लोगों के साथ हुआ है। तुमने आज आवाज न उठाई तो तुम्हारी माँ, बहन, बेटी भी उठायी जायेगी और उस वक़्त भी लोग नपुंसकों की तरह खड़े हो तमाशा देखेंगे जैसे आज तुम देख रहे हो। इतने बेदर्द और कब से हो चुके हो कि किसी को मरता देख बिना कुछ किये घर पहुँच जाते हो चुप चाप और रात भर नींद ले अगले दिन काम पर हाजिर हो जाते हो ??

मंदिर में सिर बाद में झुका लेना, मस्जिद में सजदा बाद में कर लेना और गुरुद्वारे में शीश बाद में झुका लेना पहले इंसान बनकर इंसान की मदद करना सीखो और गलत के खिलाफ आवाज़ उठाना सीखो। उस पार्टी उस संगठन उन लोगों का बायकाट करो जो हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। नहीं तो कल किसी को मुंह दिखने की बात तो छोड़ो खुद से नज़रें मिलाने लायक नहीं रह पाओगे।

अब चंद शब्द प्रधानसेवक के लिए:

कैमरे के सामने पोज़ देने, मंच पर आंसू बहाने और लम्बी लम्बी फेंकने से देश चलने वाला होता तो आज भारत दुनिया का सबसे महान देश होता। बात बहुत दुःख की है कि कुछ लोगों का दम टीवी पर बिकाऊ मीडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रमों/ इंटरव्यू के दौरान ही देखने को मिला। वैसे तो वो पडोसी मुल्क जिसे वो हर जगह दुश्मन कहते फिरते हैं के नाती-पोतों की शादियों में झूमते पाए गए। सरहद पार से सर काट के लाने का वायदा था। गए तो लेकिन चाय की चुस्की लेने। डिग्री से लेकर दहाड़ जिसकी शक के घेरे में हो उसे सम्मान देने के मूड में मैं तो बिलकुल नहीं हूँ।

तुम समझ तो गए होंगे यहाँ ज़िक्र किसी गैर का नहीं बल्कि तुम्हारा ही हो रहा है। आखिर दुनिया में कौन इतना वफादार है जो हर कदम अपने दुःख सुख के साथी अम्बानी-अडानी, मालया और जिंदल के फायदे के लिए उठाये? कौन है जो पूरे देश को कतार में खड़ा कर लाइव टीवी पर रोने नाटक करे और चोर रास्ते से अपने चहेतों का पैसा बदलवाने के लिए नीतियां बना दे। लोग कतार में थे और तुमने अपने गरीब दोस्तों का करोड़ों का क़र्ज़ माफ़ कर दिया किसी को भनक भी न लगी। ऐसा तो कोई चालाक बनिया ही कर सकता है। पर अच्छा है तुमने कोई औलाद पैदा नहीं की क्यूंकि तुम्हारे यह गुर चंद दोस्तों के लिए तो अच्छे होंगे लेकिन मेरे देश के लिए नहीं। अच्छा है कि तुम्हारे परलोक सिधार जाने के साथ साथ यह गुण भी जलकर राख हो जायेगा।

मैं तुम्हे चुनौती देता हूँ कि अगर तुम में थोड़ी भी ईमानदारी है तो एक बार लाइव में आकर जनता के सवालों का जवाब दो, सुरक्षा के घेरे में अपने भाड़े के भक्तों से नारे लगवाकर टीवी पर झूठ फैलाने का ड्रामा हम सबको समझ आता है। कभी देश के आम नागरिक से बात करो जो तुम्हारा भक्त न हो और जिसने भगत सिंह को पढ़ा हो न कि तुम्हारे गुरु गोवलकर, नाथूराम गोडसे या सावरकर को। मैं तुम्हे इस बात की भी चुनौती देता हूँ कि आईटी सेल बनाकर गालीबाज लौंडों की फ़ौज के पीछे छुपकर ट्वीट पे ट्वीट करने की बजाये सामने आकर बात करो फिर तुम देखोगे कि फर्जी फॉलोवर्स की भीड़ और असल लोगों में क्या फर्क होता है।

पता चला है कि जो कोई सवाल पूछता है उसे किसी न किसी तरीके से कानूनी कार्रवाई में फंसाने की चाल चल देते हो। घटिया राजनीति के दम पर यहाँ तक पहुँच गए हो लेकिन दिन जनता का भी आएगा और वो देश को बचाने के लिए आगे आएगी बशर्ते तब तक यह देश बिक न चुका हो।

कुछ दिन पहले भाषण में तुम्हे कहते सुना कि गाँधी के देश में लोगों को कानून हाथ में लेने की इजाज़त नहीं है। आज की बात करूँ तो आज गाँधी का राज नहीं है तुम्हारे हाथ में कमान है तो क्या तुम्हारे कहने का मतलब यह है कि मेरे भारत में क़ानून हाथ में ले लो पर जो लोग आज भी सोचते हैं कि देश गाँधी का है वो मामला अपने हाथ में न लें ?? तुमने देश की कमान चरखा कातने का नाटक करते फोटो खिंचवाने के लिए नहीं दी है। चरखा कातना है तो चलो हम तुम दोनों साथ में ग्रामीण भारत में चलते हैं और हथकरघा उद्योग के श्रमिकों के साथ चरखा कातते हैं तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूँ कि तुम्हारा वो दौरा कोई इवेंट नहीं होना चाहिए वहां कोई कैमरा नहीं होगा न कोई पत्रकार और उस दिन जितनी गांठें तुम कातोगे उस हिसाब से मजदूरी दिलवाने का वादा मैं करता हूँ क्यूंकि मैं आम नागरिक हूँ सरकार की तरह चोर नहीं जो मुकर जायेगा । जब तक तुम यह नहीं कर सकते तुम्हारी आम आदमी की नजर में छवि एक सेवक की नहीं बन पायेगी प्रधान सेवक की पदवी तो तुम भूल ही जाओ।

अब कोविंद नाम की चाल चल तुम मीडिया में फिर वाहवाही लुटोगे, तुम्हारे आईटी सेल के बेअकल बदतमीज लौंडे सब जगह पोस्ट वायरल करते फिरेंगे कि कितना बड़प्पन है प्रधानसेवक का जिसने दलित को देश का राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया; फ़्लान-ढिमकान लेकिन इतना हम सभी को पता है कि तुम्हारे दिमाग में क्या चल रहा है। तुम्हे राजनीति करने का बहुत शौंक है न तो एक काम करो

  • यूजीसी नेट का जो कोटा तुम्हारी सरकार के इशारों पर काम किया गया है उसे पहले जितना या उस से दोगुना कर दो।
  • पहले की तरह नेट का एग्जाम साल में दो बार करवाने को आदेश जारी करो
  • नेट क्वालीफाई करने का जो मापदंड पहले था उसी मापदंड को वापिस लागू करवाओ।

मुझे पता है तुम नहीं करोगे, न ही तुम्हारे आका तुम्हे यह करने देंगे क्यूंकि देश को भगवा राष्ट्र जो बनाना है। देश में शिक्षा का स्तर ऊपर उठेगा तो नए लड़के-लड़कियां राजनीति में आएंगे और तुम या तुम्हारी गायकों- फिल्म अभिनेताओं या रूढ़िवादी सोच रखने वाले तुम्हारे साथियों में से किसी में भी इतना दम नहीं की उनके सामने टिक पाओ।

लेकिन वक़्त तो पलटेगा, हम पलटेंगे वक़्त को तुम कोई भी चाल चलो पलटवार करेंगे। एक को मारोगे तो दस खड़े होंगे दस को मारोगे तो दस हजार। लेकिन दुःख इस बात का है कि मरने वाला भी आम इंसान होगा और मारने वाले तुम्हारे प्यादे भी आम इंसान ही हैं। तुम्हारे गिरेबान तक कोई हाथ पहुंचे ऐसा हो नहीं सकता लेकिन; देश की युवा पीढ़ी लाचार नहीं है, वो पानी की तरह अपना रास्ता बना ही लेगी, वो समंदर भी लांघ लेगी और देशना एक दिन तुम्हारा तख़्त भी तुमसे छीन लेगी। इस से ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा तुम खुद समझदार हो और डरपोक भी क्यूंकि अपने खिलाफ उठती आवाजों को दबाने या ख़त्म करने के लिए बदनाम हो तुम पर मुझे परवाह नहीं, मैं आज भी लाल सलाम कहता हूँ और कल भी कहूंगा जब तक रिश्वतखोरी, लाल फीताशाही, फासीवाद, तर्क करने की आजादी पर रोक लगी रहेगी तब तक लाल सलाम कहना ही पड़ेगा हम आसमान तक यह नारा गूंजता ही रखेंगे।

कुछ शब्द संघियों और पालतू गुंडा तत्वों के लिए:

चंद पैसों के लिए काम करने वाले भाड़े के ट्टूओ हिम्मत है तो एक-एक कर सामने आओ, दस लोग एक आदमी पर टूट पड़ते हो हिम्मत है तो खुले में ललकार दो और जिसको मारने की कोशिश करते हो उसे भी अपने जैसा हथियार दो। फिर देखो तुम्हारा क्या हाल होता है। आम आदमी के सामने आओ, उसकी आँखों में देखो। शायद तब तुम्हे खौफ का एहसास तुम्हारी पतलून गीली होने की वजह से तुम्हे डर का एहसास हो। तुम इस लिए हो क्यूंकि तुम्हे देश की जनता का संरक्षण प्राप्त है। क्यूंकि जनता आज भी वहम में जी रही है। देश तरक्की राह पर है और तुम उस राह के कांटे हो। लेकिन राह में कांटे कितने भी हों मंजिल तक हम जरूर पहुंचेगे चाहे जख्मी ही सही लहूलुहान ही सही। टकराव होगा तो जवाब भी देंगे कामरेडों की तरह लेकिन अब सत्ता में एकाधिकार के तुम्हारे दिन ख़त्म हो चले हैं। अब देश की राजनीति में हर आम आदमी की भागीदारी होगी। सरकार किसी की माईबाप बने ऐसा माहौल ख़त्म करके ही दम लेंगे और हर कदम पर तुम्हारी सच्चाई लोगों के सामने बिखेरेंगे ठीक इसी तरह जिस तरह संघ ने झूठ और पाखंड को पूरे देश में फैलाया है। राजनीति और पावर पाने के लिए तुम इतना गिर चुके हो कि तुम्हें जन्म देने वाली माँ पर तरस आता है। शायद उसे भी खुद पर शर्म आती हो। संघ के वो लोग जो परदे के पीछे से खेल खेल रहे हैं और गौरक्षा के नाम पर बीफ बिज़नेस को अपने कब्ज़े में करने की फ़िराक में हैं याद रखना देशवासी तुम्हें छोड़ेंगे नहीं। तुम्हारी हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हम सब तैयार बैठे हैं। तुम एक को मारोगे दो पैदा होंगे दो को मारोगे बीस पैदा होंगे। तुम दस को जेल में डालोगे बीस और खड़े होंगे। तुम तैयार रहो तुम्हारा असली चेहरा सरे बाजार नंगा करके छोड़ेंगे। अनपढ़ और अपराधियों की फ़ौज पाल कर देश का माहौल ख़राब करने वाले हर शक्श हर संगठन को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।

इतना सब पढ़कर अगर तुम बौखलाहट या गुस्सा महसूस कर रहे हो तो मैं अपने मकसद में कामयाब हो गया और इतनी बात तुम भी समझ लेना कि आज का युवा हर परिस्तिथि को अपने पक्ष में पलटने का दम रखता है। तुम्हे लगी मिर्ची के लिए मैं बुरा महसूस करता हूँ लेकिन उसके लिए मैं नहीं तुम्हारी तरफ से देश भर में डाला गंद जिम्मेवार है। मैं इस गंद को साफ़ करने के लिए भी तैयार हूँ लेकिन उसके लिए भी रास्ता तुम खुद ही बनाओगे, अपनी बर्बादी की वजह की वजह तुम खुद ही बनोगे।

Political Murder of Rohith Vemula

पुराने वक़्त की बॉलीवुड फिल्मों में जैसे हीरो के गुंडों को पीट पीट अधमरा करने के बाद पुलिस आखिर में पहुँचती थी ठीक वैसे ही देश के नेता अपनी राजनितिक रोटियां सेंकने के लिए किसी भी हादसे के बाद पहुँच ही जाते हैं। फिर शुरुआत होती है देश के लोगों की तरफ से चुने गए देश सेवकों के राजनितिक बयानों की।

ऐसा ही कुछ माहौल देखने को मिल रहा है इतवार के दिन हैदराबाद यूनिवर्सिटी में हुई दलित स्कॉलर रोहित वेमुला की मौत के बाद। जहाँ एक तरफ इस घटना के बाद से ही देश भर में स्टूडेंट एसोसिएशन्स ने सड़कों पर आकर सरकार और यूनिवर्सिटी के खिलाफ जबरस्दस्त प्रदर्शन शुरू कर दिया है वहीँ देश की राजनितिक पार्टियां अपनी रोटियां सेंकने में लगी हैं। इसी कोशिश में आज जहाँ कांग्रेस उप-अध्यक्ष राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे वहीँ आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सी एम अरविन्द केजरीवाल ने मोदी सरकार के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है।

हालाँकि देश में जो घटना हुई है उसे लेकर हर किसी के मन में गुस्सा है और गुस्सा आना जायज़ भी है लेकिन सवाल यह उठता है कि राजनितिक पार्टियां जिन्हें देश में हो रही हर घटना की खबर रहती है वो दंगों, आत्महत्या, या ऐसे और मुद्दों पर बात हाथ से निकल जाने के बाद ही क्यों बयानबाज़ी शुरू करती हैं या मौके पर पहुँचती हैं।

अरविन्द केजरीवाल ने आज मीडिया में दिए एक बयान में कहा है कि रोहित वेमुला ने आत्महत्या नहीं की है उसकी मौत राजनितिक कारणों की वजह से हुई है, दलितों की ज़िन्दगी सुधारना मोदी सरकार की संवेधानिक जिम्मेवारी है लेकिन मोदी सरकार के नेताओं ने दलित स्टूडेंट्स को ससपेंड करवाया और परेशान किया है। यह डेमोक्रेसी, इन्साफ और बराबर के हक़ों का क़त्ल है।

गौरतलब है कि हैदराबाद यूनिवर्सिटी के एक दलित रिसर्च स्कॉलर रोहित वेमुला ने पिछले साल यूनिवर्सिटी से बिना वजह सस्पेंड किये जाने के बाद इतवार के दिन फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। अपने सुसाइड नोट में रोहित ने इसके पीछे की वजह कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से किये जा रहे भेदभाव और उन्हें क्लासेज लगाने के लिए बहाल न किया जाना बताया है। रोहित की आत्महत्या के बाद की जांच में पता चला है कि रोहित और उसके चार साथियों को बिना वजह के परेशान किया जा रहा था। हालाँकि पुलिस ने यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर और यूनियन लेबर मिनिस्टर बंदारु दत्तात्रेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है लेकिन इस केस का अंजाम क्या होगा वो तो आप भी समझते ही होंगे।

उल्फा आतंकवादी अनूप चेतीआ को जमानत एक सोची समझी चाल या कानून की भूल ??

देश की पुलिस और सरकार को उसकी 20 सालों से तलाश थी।  उसके ऊपर क़त्ल, अपहरण और जबरन वसूली करने के मामले दर्ज थे।  बांग्लादेश में वो नकली पासपोर्ट रखने, उस पर सफर करने, गैरकानूनी हथियार रखने और गैरकानूनी ढंग से 16 देशों की करेंसी रखने के जुर्म में जेल की सजा काट रहा था। यही नहीं असम को एक अलग देश बनाना उसका एजेंडा था जिसके लिए वो आतंकवादी संगठन उल्फा के लिए काम करता था।

11 नवंबर 2015 को भारतीय सरकार की कोशिशों के बाद बांग्लादेश सरकार ने अनूप चेतीआ उर्फ़ सुनील बरुआह उर्फ़ भाईजान उर्फ़ अहमद को भारत की सरकार के हवाले कर दिया; शायद इस उम्मीद के साथ के साथ कि बाकी की उम्र अनूप भारत में सलाखों के पीछे गुजरेगा लेकिन यहाँ जो हुआ बिलकुल अलग हुआ महज दो महीनों में ही अनूप को जेल से जमानत मिल गयी और अनूप चेतीआ एक बार फिर आज़ाद है।

अब सवाल यह उठता है जहाँ एक तरफ पुलिस और सरकार एक तरफ देश में अलप्संख्यकों यानि माइनॉरिटीज के किये छोटे से जुर्म पर इतनी सख्ती दिखती है वहीँ चेतिा जैसे मुजरिम को  कहाँ तक सही है ??

Warning Shots: Arise, Awake or Die

India has been the hot topic of discussion for the rest of the world since last year. The reason behind that of Course is not something Our one and Only JumleBaaz will give to you in any Election Campaign or TV interview.The whole world is well aware of the Social Unrest in the country that grew multiple times after May,2014.

An Incapable, Dubious and Hardliner of RSS; He took oath to destroy our Country’s Peace and Harmony. Not only He destroyed people’s peace but also invaded into our personal lives by Snatching our rights to choose Roti and Boti (Bread & Butter) we all want to eat. Communal divides, Lynchings, Controversial Statements its all common under the rule of a Current Government. But if back in time we see; It’s all Our own Mistake that voted for such a failed candidate and Political party to rule over us.

The Current Scenario of the Country explains it all.

  • Controversial Statements.
  • Beef Ban.
  • Lynching Cases in U.P. & H.P.
  • Unrest in Punjab.
  • Unrest in J & K.
  • Unrest in Maharashtra.
  • Hike in Prices.
  • Atrocities on Muslims & Dalits.
  • Politically funded Anti Reservation Drives.
  • The Hooliganism of RSS & SENA.
    & Much More.

Everything in just this approx 18 months of time Span. The current situation is clearly indicating about the upcoming threat that would destroy the structure of Indian Culture and Economy. And all this will happen just because Our Spineless PM Modi has to cards left to play. Now the only way to divert people’s attention from the core issues is to divide them in the name of Reservation, Religions, Nationality and let there be a river of blood once again.

But let me tell you one thing brethren. It’s not just Modi or RSS which is trying to set our Country on Fire. We all are equally responsible for the current situation.

We are responsible because we choosed them to rule upon us.We are responsible because we did not took a stand when house of others were being burned.We are responsible because we choose to stand out of the matter of other religions.We are responsible because when someone from other religion tries to mix up we label him as Traitor.We are responsible when we blindly join these political parties and increase their strengths multiple times.

The nation would never ever come under one roof until or unless we start working on the ground level to uproot the problem. The Problem is within us, The Communal lines between us is the problem and its the reason that Some Impotent, Tainted Touts are Ruling our Country because they know how to separate us in the name of Religion, Reservation and Races.

Just like we repair the roof of our Home to stop leakage/Seepage we need to fill in the cracks that divides our Society. Here is something we should really care about to maintain peace and Harmony:

  • We should respect and let anyone choose whatever he want to eat but we need  to make sure that no one in our neighbor sleeps without food.

  • We need not to be a meek spectator of any heinous act happening around you. Remember if it’s happening with someone else today it might happen with you some other day. Raise a Voice please.

  • Ram Mandir Or Babri Masjid it will remain Political issues and many people have destroyed their lives in these kind of religious matter. Can you name a single political leader his life or who lost a kin to this kind of Riots?

  • Reservation is the hot topic since many years and Politicians are churning out the votes out of it since 1947. Its time that we abolish the caste system first and treat everyone as equal. Indeed Politicians are getting more benefits because of reservation system than that of a Minority is getting. The day we start to behave equal Reservation system will start to vanish away automatically.

  • So You are a GAU BHAKT Right? How many cows do you have in your House?? How many of that the Mandir or the Leaders own? The men who took live of Akhlak how many many of them own a Cow? Ask them first before coming down to roads protesting against beef parties. If you worship A Cow then adopt one of them which are strolling around the town causing inconvenience to all of Us.

  • Clean Ganga project? Do you know the number of people who don’t have access to clean drinking water? We need to work upon that first before paying any heed to such kind of jokes.

  • INDIA-PAKISTAN a never ending issue. Don’t get into dog fight with people on Facebook pages if Shiv Sena or any Other political Party barks something undigestible about our neighbor. They are getting funded for spilling ink on people and you are getting nothing but hate in your mind. They will get votes on the basis of score they created by sparking this kind of controversies. What you will get is Baba Ji Ka Thullu.

  • Do you still dream of 15 Lac INR will credited to your account some day Because once a Jumlebaaz said this kind of thing in his election speech? If yes then Stop dreaming and start living in reality. See where the prices of everything has gone. Next tine vote carefully BEWARE OF _____.

In the end I just want to say Arise, Awake because time is crucial now no one can change the current scenario without collective efforts from all of us. We can change the things else get ready to be killed in Riots and Communal clashes.India needs a New Political Party. No No i am not urging you to support AAP. In my opinion we need better governance that current political parties are unable to provide.

Holy Cow!! – Killer Cow!!

On 28 September 2015 evening, in Dadri, U.P. handful of politically sponsored goons equipped with Swords, Brick – Stones, Sticks attacked the house of a resident Mohd. Akhlaq.

Reason: They SUSPECTED that Akhlaq had consumed and Stored beef in their house on the eve of Eid.

Well the word ‘Suspected’ all alone is enough to prove that it was not just an accident but was a planned lynching. Since May, 2014 India has changed a lot for Muslims. India which was known for its diverse culture seems to changing its course towards becoming a pro saffron nation. The same color which India tried to impose on Nepal few days ago. While most of the politicians are busy in looting our country and getting political mileage out of lynching case. Let’s shift our focus to the centre of the problem.

Yes! COW, HOLY COW or KILLER COW; if you too are a Hindu like me then you will definitely be mad at me because of the salutation KILLER I used for the HOLY COW. Well, if we go back in time and observe it Cow has been the main reason of almost any Hindu-Muslim riots. The reason for the riots is not itself the cow but some dogs that bark at the stages and give this innocent animal a Holy and VIP status. While backstage many of them could be seen enjoying a big plate of Beef Biryani. The truth is not hidden to anyone that many of Hindus eat and enjoy eating Beef. It’s been the culture of Hindus to eat different animals as and when required; even in some Hindu scriptures you will find mention of Beef Eating Habits of Hindu Maharajas & Warriors.

While I personally do not see anything wrong in eating beef I think those Hindus who are in favor of Beef Eating should come forward to defend basic human rights to choose what to eat and what to not. Cow is an animal and must be considered as one. By giving the status of Mother we are not only disrespecting our own Mothers but also bring shame to our nation as in “INDIA: where cow is considered as mother

  • Animals like Cows become the reason of Traffic jams.
  • Abandoned Cows and Bulls causes accidents.
  • Cow causes Riots.
  • Cow Meat i.e. Beef is exported to the world.

How can a nation who considers cow as a Mother can Slay its Mother, Pack it and Export it to the world? Is it not a matter of shame for us?

I ask all my Hindu brothers:

  • Will You let our Mother wander around the city and let her eat anything from the Trash Cans?
  • Will You let your mother sleep in between the Road?
  • Will you cut her into pieces and Export it to other countries?

I am sure your answer for all above written questions will be big NO and that completely ok. We can’t do that because “Mother is the strongest pillar of every Family that nurture and loves us” Giving a Cow a Holy Status only has one agenda i.e. to polarize people/ votes and rule the nation. It’s the only way they can blame any Muslim and do this kind of lynching. I wonder how many of us really care if our neighbor had enough food for the night or not, I wonder how many of us really care if beggars in the street beg us of food to eat. Most of us turn our head to the other side as if we don’t care at all about his carving for food.

If we can become the much careless about others life then how the hell we are supposed to bare someone’s personal life and frisk their home for the remains of what they have eaten? If this is Hinduism them I am ashamed of being a Hindu. This exactly is not Hinduism this act of lynching is Politics. The politics to oppress the Minorities, to divert people’s Attention from Core Issues to non issues. This is politics by “Hindutva Terrorists” to push our nation into a state of unrest and enjoy beef Biryani while watching the riots Live on News channels. But it must not happen; govt. and these so called Gau Bhakats must know that the time is different, people are changing and so the nation. I personally have no issues with any Beef eating Hindu or Muslim Brother. Let there be peace and Harmony and Pass over a little Beef Biryani for me please.